वृक्ष ही जीवन के आधार हैं, वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का लिया गया संकल्प

सुकृत  - सोनभद्र 

आज दिनांक 25-10-2020 को ''अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट'' के तत्वावधान में ग्राम सभा  लोहरा ( गुलरहवां ) के प्राथमिक विद्यालय पर संस्था के टीम के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।

इस कड़ी में अमरूद, गुलमोहर, शीशम, बास, आम आदि के पौधों को लगाया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रतापनारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राजकमल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष- डॉक्टर माता प्रसाद, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, जिला संरक्षक- डा. रविशंकर सिंह ( प्रबंधक- काशी आई. टी. आई. सुकृत ), न्यूज रिपोर्टर- धीरज मिश्रा, अनिल कुशवाहा सहित दिनेश कुमार मौर्य, निशांत कुमार, अनुभव कुमार मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, संजीव प्रकाश, गुलाब देशमुख, दिलिप कुमार, अजय कुमार मौर्य, बबलू, सत्या, रमेश, राकेश, विजय तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी रहे। आपको बताते चलें कि यह संस्था नि:शुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाती है और तथा समय-समय पर गांव गांव में घूम कर समाज सेवा का कार्य करती है। ''अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट'' एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल व केवल समाज सेवा है।

 - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने