करौली - रावर्ट्सगंज, सोनभद्र
ग्राम पंचायत करौली के निवासी सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके वजह से पूरा गांव परेशान है और उस जगह का लाभ कोई और ले रहा है और भुगतान पूरे गांव को भरना पड़ रहा है।
इस मामले में पुलिस और ग्राम प्रधान भी कुछ नहीं कर पा रहे है और बोलने पर जमीन से लाभ लेने वाले पार्टी मारने और पीटने का हवाला दे रही है वहीं आज बहुत कोशिश करने पर पुलिस ने हमारे बात को लेकर कदम उठाया जिसके वजह से अब कुछ शांति समझ में आ रही है ।
संवाददाता- योगेश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज