त्योहारों के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय की थाने पर बैठक सम्पन्न

करमा सोनभद्र :

थाना परिसर में मंगलवार को घोरावल क्षेत्राधिकारी सजंय वर्मा की अध्यक्षता में बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारावफात पर होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी। 

क्षेत्राधिकारी कहा कि सभी कार्यक्रम कोविड19 के नियमों को पालन करते हुए किए जाएंगे। निर्धारित लोगों से अधिक लोग किसी भी कीमत पर कार्यक्रम या जुलूस में नही रहेंगे, कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दुरी रखने व मॉस्क पहनने की जिम्मेदारी सभी की होगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने कहा कि बारावफात में पूरी तरह कोविड19 के नियमों का पालन करना होगा। आप सबकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है इसलिए नियमों का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे नही तो कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की भीड़ या नियमों का पालन न करने पर पुलिस कार्यवाई के लिए विवश होगी। साथ ही साथ आयोजकों को वालेंटियर बनाकर इस कार्यक्रम को सावधानी पूर्वक ही करना होगा। इस मौक़े पर समाज सेवी पंडित विपिन तिवारी, राज नारायण मिश्रा प्रधान पगिया, हाफ़िज़ शरीफ खान, आरिफ खान, मुस्तकीम खान, मौलाना सेराज अहमद, इल्यास खान प्रधान डीलाही, अबुलहसन, शाबान अली, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने