करमा-केकराही सोनभद्र :
स्थानीय करमा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कसयां कला में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण ग्रामप्रधान पर अपने निजी स्वार्थ हेतु डीपीआरओ के आदेश के बावजुद कसयां कला में न कराकर डेहरी में कराने का आरोप ग्रामीणों व 06 सदस्यों ने लगाया है।
ग्रामीणों द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्रा.पं. कसयां कला के नाम से प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य ग्रामप्रधान द्वारा जबरन डेहरी में कराया जा रहा है। ग्रामीणों व सदस्यों ने ग्रामप्रधान के जबरन निर्माण कार्य कराने के विरूद्ध डीपीआरओ को प्रार्थना पत्र दिया है। डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से कार्य रोके जाने व प्रधान व सचिव से निजी स्वार्थ में कार्य करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत के आधे से अधिक सदस्यों ने आरोप लगाया है कि एडीयो पंचायत की उपस्थिति में कसयां कला में पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया था तथा दूसरे दिन सचिव व एडीओ पंचायत के निर्देश पर कार्य प्रारंभ भी करा दिया गया था। बता दें कि इस समय एक ग्राम पंचायत में दो पंचायत भवन का निर्माण कार्य जारी है पहला ग्राम प्रधान द्वारा जबरन डेहरी में तथा दूसरा एडीओ पंचायत व सचिव के द्वारा कसयां कला में हो रहा है।
ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, सुनीता, प्रवेश यादव, शशिकांत व ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, दीपप्रताप सिंह, शंभू, रामपति, राम सूरत यादव, रविन्द्र सिंह विवेकानंद आदि ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान के विरूद्ध कार्य स्थल पर जम कर नारेबाजी की। ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को तहसील समाधान दिवस पर भी प्रार्थना पत्र प्रेषित कर जांच कराने व कसयां कला में हो रहे निर्माण कार्य को ही भुगतान कराने की मांग की है। एडीओ पंचायत अजय सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव द्वारा अवैध ढंग से डेहरी में कराए जा रहे निर्माण कार्य को नियम विरूद्ध घोषित किया गया है। उसे श्रमदान घोषित कर कसयां कला के निर्माण कार्य को भुगतान किया जाएगा। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह ने भी प्रधान द्वारा अवैध रूप से डेहरी में निर्माण की पुष्टि करते हुए कसयां कला का निर्माण नियमानुसार बताया है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को करकी गांव का निरीक्षण करने आ रहे नोडल अधिकारी से भी ग्रामीण स्थलीय निरीक्षण की मांग करेंगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने करमा थाना प्रभारी से तत्काल रोक लगाने की भी मांग की है।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़