बच्चों ने मिलकर किया रावण दहन, बोले- कोरोना में बाहर कहीं नही जाना, घर में ही दशहरा मनाना

केकराही- रावर्ट्सगंज सोनभद्र :

रावर्ट्सगंज के केकराही के पास परसौना में कुछ बच्चों ने मिलकर रावण का पुतला बनाकर रावण दहन किया, बच्चों से बात करने पर बोले कोरोना में बाहर कहीं नही जाना है, घर में ही दशहरा मनाना है। 

बाहर कोरोना महामारी का खतरा हमेशा बना हुआ है इसलिए हम सभी लोग घर में ही दशहरा का पर्व मना रहे हैं।

मौजुद लोगों में सौम्य, मोनू, प्रिया, मानसी, आर्या, गट्टु इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने