आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 02 नवम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       02/11/2020
             पञ्चाङ्ग
कार्तिक कृष्ण पक्ष  02 सोमवार  :
तिथि : द्वितीया रात्रि 11:30 तक  
नक्षत्र :कृतिका रात्रि 11:17 तक
योग : वरियान रात्रि 06:24 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:289बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:31 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास -उत्तर-पश्चिम
मूल विचार :
श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से
तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त :गोक्रय विक्रय, वशतु विक्रय, धान्यछेदन मुहूर्त, अशुन्यशयन द्वितीया व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण पूजा, यायिजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग।
नोट :- महर्षियों ने कहा है कि पूरे कार्तिक माह में दाल नहीं खाना चाहिए।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
मन में किसी प्रकार की भ्रम ना पाले, कार्य में अस्थिरता रहेगी, आज आपको कर्ज लेने से बचने की आवश्यकता है, जीवनसाथी पर धन खर्च करना पड़ सकता है, साझेदारी में जल्दबाजी करने से हानि हो सकती हैं, धन की हानि हो सकती है।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
दिनचर्या  संतुलित रखें, ऑफिस में सहकर्मियों पर हावी रहेंगे, संयम और धैर्य के साथ निर्णय लें, समाज में आपका मान सम्मान बड़ा रहेगा, नकारात्मक संगत से दूर रहे, किसी नए कार्य की शुरुआत की  रूपरेखा बना सकते हैं ।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
झूठे अहंकार और गुस्से में आकर अपने लोगों को नाराज बिल्कुल ना करें, आज के दिन आराम करें और मनोरंजन में समय बिताएं, मन में चल रहे विरोधाभास आपकी परेशानियों को दोगुना कर सकते हैं, काम में बड़े बदलाव करना आपके हित में बिल्कुल नहीं है, प्रेमी पर भरोसा न करना आपकी भूल हो सकती है।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे, व्यापार में लाभ की बढ़ोतरी होगी, आपको प्रशंसा मिल सकती है, नई कार्य को सीखने का प्रयास करेंगे, समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ी रहेगी।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
अति आत्मविश्वास और पराक्रम में अपेक्षित कमी महसूस होगी, यात्रा लाभकारी रहेगी, अपनी प्रतिभा और क्षमता पर भरोसा रखें, स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा, जरूरतमंदों की सहायता करने का अवसर बिल्कुल नहीं गवाए।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा, घर में काम की व्यस्तता रहेगी, किसी परिजन की गलत आदतों से मन दुखी रहेगा, लेकिन अधिकारियों से जुड़े रहेंगे, दांपत्य संबंधों में कड़वाहट बनी रहेगी।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
शरीर में दर्द और अकड़न महसूस होगी, आप अपनी कमजोरी और मजबूती को पहचानने का प्रयास करें, घर में अचानक मेहमान आ सकते हैं, कार्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहें, नई शुरुआत करने के लिए जल्दबाजी बिल्कुल न करें।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
कारोबार का तनाव आपके चेहरे पर साफ दिखेगा, धार्मिक कार्यों के लिए समय अवश्य निकालें, जीवन साथी को खुश करने के लिए आप कोई गिफ्ट देने की योजना कर सकते हैं, आज आपको लोग सलाह के नाम पर भ्रमित कर सकते हैं, आज आपका दिन अस्त व्यस्त रहने वाला है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
शत्रुओं से मुक्ति पाने का अच्छा मौका मिल सकता है, अपने जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठावान बने रहे, दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, कोई अच्छी खबर मिल सकती है, बच्चों की शिक्षा और संस्कारों में ध्यान दें, आज अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
सरकारी कार्य में बाधा हो सकती है, पूरा दिन भागदौड़ करना पड़ सकता है, मित्रों के प्रति प्रेम और विश्वास भाव में कमी ना होने दें, प्रेम के वशीभूत होकर अपने काम से समझौता बिल्कुल ना करें।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
कफ विकारों से परेशानी बनी रहेगी, परिवार में आपके ही रिश्तेदार आपकी बुराई कर सकते हैं, विवाह के बाद के संबंधों से दूर रहें, सतर्क रहना बेहतर उपाय होगा, सपनों से खतरा बढ़ सकता है, काम में मन नहीं लगेगा, कार्य क्षेत्र की राजनीति से दूर रहें।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आवश्यकता से अधिक खर्च बिल्कुल ना करें, छोटे बच्चों को नजर लग सकती है, सांसारिक भोग विलास में लिप्त रहेंगे, अचानक विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं, अवसरो का उचित लाभ नहीं उठा पाएंगे, कमर संबंधी रोग उभर सकते हैं।

                 🌹 राधे राधे🌹    
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने