करमा - सोनभद्र :
धान खरीद केंद्र पांपी (नेफेड) में आज से धान खरीद प्रारम्भ हो गया है, जिसका शुभारम्भ जिला विप्परण अधिकारी सोनभद्र राहुल कुमार चौबे ने फीता काटकर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज धान खरीद केंद्र पांपी में राहुल कुमार जिला बिपरण अधिकारी ने धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसान भाई अपना धान केंद्र पर लाकर बेचने का काम करें, किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। जिस प्रकार अन्य केन्द्रो पर खरीद की जा रही है ठीक उसी प्रकार की खरीदारी की जाएगी। बता दें कि पांपी किसान केंद्र पर किसी कारणवश खरीदारी बन्द कर दी गई थी जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। केंद्र प्रभारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि किसानों को किसी तरह का कष्ट नहीं होगा। पास पड़ोस के सभी किसानों का धान खरीदा जायेगा। जो किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं, वह अपना नम्बरिंग करा लें, जिससे धान क्रमबद्ध तरीके से खरीदा जा सके। धान केन्द्र के पुनः खुलने से किसानों में हर्ष व्याप्त है।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय किसानों में डा. चन्द्र शेखर मौर्य, महानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राजेश मिश्रा, सीयाराम मौर्य इत्यादि लोग मौजूद थे।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़