महिला का शव घर में मिला लटकता, आत्महत्या की आशंका

रावर्ट्सगंज - सोनभद्र :

कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव में शुक्रवार की शाम एक महिला का शव घर में रस्सी के सहारे लटका मिला। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सुशीला देवी उम्र 45 वर्ष के पति केशव ने बताया कि शुक्रवार को मैं दोपहर में खेत पर काम करने चला गया था घर में केवल पत्नी सुशीला ही थी, जब मैं दोपहर में तीन बजे घर खाना खाने पहुंचा तो मेरी पत्नी दिखाई नहीं पड़ी और एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया‌ और अन्दर का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गया कमरे में सुशीला का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।
लगभग रात आठ बजे कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।
बता दें कि केशव की तीन बेटियां हैं जिसमे से दो इलाहाबाद में पढ़ती हैं।

जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने