तेज रफ्तार पीक-अप बेकाबू होकर पलटी

सुकृत - सोनभद्र 


सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बट में शक्तिनगर वाराणसी मार्ग पर UP65ET1851 पिक-अप बेकाबू होकर पलट गई। 

और पिक-अप पर भूसा लदा हुआ था। पिकअप मधुपुर की तरफ से सुकृत की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी इसी दौरान बेकाबू होकर बीच हाईवे पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के हताहत नहीं हुई लेकिन पीक-अप में लदा हुआ भूसा बीच हाईवे पर ही फैल गया जिससे रोड जाम हो गया।

संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने