भारतीय कुर्मी महासभा गरीब किसान के लिए किया श्रमदान

चुनार  - मिर्ज़ापुर 

आज दिनांक 1नवम्बर2020को ग्राम-रेहिया, चुनार मीरजापुर में किसान नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय कूर्मी महासभा जनपद इकाई मिर्जापुर द्वारा आयोजित किसान चौपाल व श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हरिश्चंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि गिरिजेश पटेल महासचिव और गौरव सिंह पटेल युवा प्रदेश अध्यक्ष ने लौह पुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। 

इसके बाद जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्री सुशील सिंह पटेल जी ने  सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण गमछा और टोपी लगा कर किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिश्चंद्र पटेल जी ने कहा महासभा किसानों के सम्मान को सर्वोपरि रखती है और किसानों के हक और अधिकार के लिए हमेशा आगे रहती हैं इसके बाद महासभा के आवाहन पर सभी सम्मानित पदाधिकारी गण और क्षेत्र के सम्मानित किसान बंधुओं ने रेहिया गांव के श्री राम समुझ पटेल जी के खेत पर जा कर लगभग दो बिगा धान की कटाई कर समाज को संदेश दिये कि महासभा किसानों का सहयोग करती है और उनके अधिकारों के लिए खेत से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुका है जिला महासचिव डॉ तेज प्रताप सिंह  ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ  सुदर्शन सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव इंजी0प्रवीण सिंह पटेल ,प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी अनूप सिंह पटेल और जिले के सम्मानित और अन्य जिले के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

     -गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने