सोनभद्र :
जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर बढ़ौली चौराहा स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर लोगों को जागरूक करने के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से यातायात माह व जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात माह पूरे नवंबर भर चलाया जाएगा, वाहनों को नियमानुसार सावधानी पूर्वक चलाएं, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें तथा मादक पदार्थों का सेवन कदापि न करें। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा इस बार यातायात माह में चालान और जुर्माने से ज्यादा लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा ताकि सड़क हादसों में दुर्घटनाएं कम हो सकें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्र के द्वारा किया गया। वहीं बिरसा मुंडा फाउंडेशन एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग दिया गया। यातायात प्रभारी बागीश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन पीएस राय, एडीएम, कोतवाल अंजनी कुमार राय, नपा.चेयरमैन, सीओ, गोविन्द यादव, राजेश गुप्ता, बिरसा मुंडा फाउंडेशन की श्वेता तिवारी, डॉक्टर कुसमाकर, आईबीटी संचालक विकाश शाक्य आदि मौजूद रहे।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़