गुरमा - सोनभद्र :
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पर मारकुंडी के करगरा मोड़ पर नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने आटो चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे आटो चालक को सर में चोट आने से गंभीर रुप से घायल हो गया।
वहीं मोटरसाइकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकी मोटरसाइकिल पर बैठा अन्य युवक को मामूली चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो चालक सुजित भारती पुत्र छोटेलाल निवासी लालगंज ग्राम पंचायत सलखन ने मारकुंडी के गुरूवार की दोपहर को लगभग एक बजे करगरा मोड़ पर सवारी उतार रहा था तभी चोपन की तरफ जा रहे नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार रत्नराज पुत्र लक्ष्मण निवासी पुसौली थाना रार्बट्सगंज ने सुजित को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार को भी सर व पैर में गंभीर चोटें आ गई, वहीं मोटरसाइकिल सवार अन्य युवक नितेश पुत्र लालमनी निवासी चुर्क मामूली रूप से जख्मी हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व गुरमा चौकी पुलिस की सहयोग से जिला चिकित्सालय भेजा गया।
आटो चालक सुजित की हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़