राजगढ़ - मिर्जापुर
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 01 नवम्बर को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रवा मोहल्ला निबीया में मुख्य विकास अधिकारी
अविनाश सिंह जिला उद्यान अधिकारी मेवा लाल कृषि विभाग अधिकारी राजगढ़ सन्तोष कुमार ग्राम प्रधान अजीत कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहे।
किसान सहेन्दर मौर्य के यहाँ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केला नीबू तथा बैगन संबंधी खेती के बार में बताया गया तथा राजेश द्वारा गोबर गैस के बारे में अपने घर में भोजन तथा गोबर गैस से ट्रैक्टर चलाकर आटा की पिसाई भी करते हैं । सहेन्द्रर द्वारा केले बारे मे अधिक ऊत्पादन बताया गया जो कि एक बिगहा मे तीन से चार लाख रुपए प्रति वर्ष उत्पादन करते हैं। खाद्यान्न अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष किसानों को अनुदान के रूप में केला नीबू , आम आदि उपलब्ध कराते हैं । मुख्य रूप से केला ही खेती है। गोष्ठी में राजेश कुमार संजय मिश्रा, राधेश्याम, महेन्द्र तथा लगभग 300 की संख्या में किसान भाई आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज़