सवान्नाह सीड्स लिमिटेड के एरिया ऑफिसर व एरिया मैनेजर प्राथमिक विद्यालय कोरियांव में धान की खेती की जांच करते हुए गेहूं एवं सरसों का डेमो दिखाया

पन्नूगंज - सोनभद्र :

कोरियांव (भवानीगांव) में
सवान्नाह कंपनी के धान की खेती तथा गेहूं का डेमो दिखाने के लिए सवान्नाह सीड्स लिमिटेड से 

एरिया ऑफिसर एवं एरिया मैनेजर अजय कुमार तिवारी प्राथमिक विद्यालय कोरियाव में आकर धान की खेती जो कि श्री घनश्याम देव पाण्डेय जी ने किया था वहां आकर अधिकारियों ने धान की जांच किया तथा गेहूं एवं सरसों का 

डेमो दिखाया और किसानों को बताया की गेहूं का भी खेती करें जो सोनभद्र के लिए अच्छा रहेगा वहां पर उपस्थित गांव के किसान कृष्ण कांत पाण्डेय, धर्म प्रकाश देव पाण्डेय, प्रमोद देव पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, महेंद्र देव पाण्डेय, शंभू नाथ पाण्डेय इत्यादि तमाम किसान वहां उपस्थित रहे तथा उन्होंने किसानों को बताया कि हाइब्रिड की खेती किस प्रकार से किया जाता है, हमे कितने दिनों में खेत में खाद-पानी देना चाहिए।

कृषि की तमाम जानकारियां देने के बाद किसानों ने उनका स्वागत किया, जिस किसान ने उनके सवान्नाह कंपनी का धान का खेती किया था उन माननीय घनश्याम देव पाण्डेय को उपहार दिया और बताया कि इस धान की खेती करने से अच्छा लाभ मिलता है।


    -अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने