घर के बाहर खड़ी वरीटो कार में आग लगने से जलकर राख, आग लगने की वजह बनी पहेली

डाला - सोनभद्र:

स्थानीय चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी मोड़ पर सोमवार की रात अज्ञात स्थिति में एक घर के बाहर खड़ी वरीटो कार में आग लग जाने से जलकर राख हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबत्ती सेक्टर सी मोड़ के पास कार मालिक पप्पू सिंह लगभग शाम चार बजे घर के सामने कार खड़ी कर चले गए, रात्रि बारह बजे के बाद मकान के पास पेड़ के नीचे खड़ी कार में अचानक आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, अचानक जलती हुई कार को देख आसपास के लोगों ने कार मालिक व पुलिस को सूचना दी। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का फायर बिग्रेड बुलाकर लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने लगी लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग किन कारणों से लगी।

जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने