पराली जलाने को लेकर पति-पत्नी पर मुकदमा कायम

घोरावल - सोनभद्र:

कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा गांव में पराली जलाने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पति-पत्नी पर मुकदमा कायम हो गया।

कोतवाली पर तहरीर देकर रंजीत कुमार सिंह क्षेत्रीय लेखपाल ने पुलिस को बताया कि सोनावती देवी तथा उनके पति शिवदास गुप्ता निवासी कोहरथा विगत दिनों पराली जला रहे थे तभी सूचना पाकर वहां पहुंच जलती हुई पराली को बुझवाया गया, लेकिन फिर अगले दिन पराली जलती हुई पाई गई।कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि लेखपाल रंजीत कुमार सिंह की तहरीर पर सोनावती देवी और उनके पति शिवदास गुप्ता के खिलाफ धारा 18 , 279, 290, 291 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने