चुर्क - सोनभद्र : (संवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट)
अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को नगर पंचायत चुर्क में अभियान चलाकर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा धन संग्रह किया गया।
अयोध्या में बनेगा ऐसा भव्य राम मंदिर
1- कुल क्षेत्रफल----- 2. 7 एकड़
2-कुल निर्माण क्षेत्र-----57.400 वर्ग फुट
3- कुल लंबाई------360 फुट
4- कुल चौड़ाई------235फुट
5- कुल ऊंचाई(शिखरतक)---161 फुट
6- मंडपो की संख्या------- 5
7- कुल 3 तल होंगे, प्रत्येक तल की संख्या -------- 20 होगा
धन संग्रह करने वालों में श्री ओम प्रकाश यादव, वार्ड नंबर 1 सभासद दीपचंद महतो, धर्मवीर सिंह, डॉ राकेश, संतोष इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Tags:
धन संग्रह