तकिया- सुकृत, सोनभद्र : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बट
न्याय पंचायत के इच्छुक अध्यापक/अध्यापिकाओं में,
कम्पोजिट विद्यालय तकिया दरगाह रावर्टसगंज सोनभद्र के रवीन्द्र बहादुर सिंह अनुदेशक, अपना नाम तीन खेलों में 1- क्रिकेट 2- बॉलीबॉल 3- बैडमिंटन (सिंगल/डबल) में प्रतिभाग के लिए दर्ज करवाए है, जिन्होंने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने न्याय पंचायत व ब्लॉक को जीत दिलाने के लिए पुरी तरह प्रेक्टिस में लग चुके हैं।
रवीन्द्र जी का कहना है कि किसी भी कार्य में प्रतिभाग करना बड़ी बात नही होती है, उसकी उचित तैयारी करना ही आपको सफलता दिला सकती है, इस लिए हम पुरी ईमानदारी से प्रेक्टिस में लगे हुए है और जब आप पुरी ईमानदारी से किसी कार्य को करेगें तो आपकी जीत निश्चित ही होगी।
रवीन्द्र जी क्रिकेट में आल राउंडर हैं इस लिए बैटिंग, बॉलिंग व किपिंग की प्रेक्टिस कर रहे है।
Tags:
खेल