करमा- सोनभद्र : (फिरोज अहमद)
करमा थाना अंतर्गत खैराही रेलवे स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना।
घटना स्थल पर ही दो की मौत।
एक घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल किया गया रेफर।
हालत नाजुक।
सड़क के किनारे दो चाय - पान की दुकान भी बुरी तरीके से नष्ट।
ट्रक चालक को करमा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दुर्घटना रात के करीब 10 बजे की है।
ट्रक मिर्जापुर से हिंदूवारी की तरफ ।FCI की चावल से भरा हुआ था आगे - आगे टेम्पो जा रहा था पीछे से ट्रक आ रहा था।
ट्रक का टायर फटने से अनियंत्र हो कर टैम्पो में टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे रखे दो चाय पान की दुकान को भी किया क्षतिग्रस्त।
मरने वालो को पतेरी गाँव का निवासी बताया जा रहा लेकिन अभी तक नहीं हो सका पहचान।
दोनों शवों को भेजा गया सरकारी अस्पताल लोढ़ी।
Tags:
ब्रेकिंग न्यूज़