सोनभद्र : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
आज दिनांक- 16 फरवरी 2021 को डाक्टर भूपेन्द्र कुमार पाठक उर्फ़ संजय पाठक को आल इंडिया इलेक्ट्रोहोम्योपैथी विकास मंच का सोनभद्र जिला अध्यक्ष चुना गया। डॉ आर के तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष) केे अनुुुमोदन से जिला अध्यक्ष चुनेे गए। जिला अध्यक्ष चुने जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी तथा डॉ साहब ने सभी चिकित्सक साथियों को धन्यवाद दिया। उपरोक्त जानकारी डाक्टर संजय पाठक ने दी।
Tags:
न्यूज़