बट - मधुपुर, सोनभद्र : (रावर्टसगंज तहसील ब्यूरो- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बट में "बाल सदन शिक्षण संस्थान" के द्वारा सरस्वती पूजन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान वीणा वादिनी माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया तथा हवन पूजन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अध्यापक बंधु और बच्चों ने मिलकर भव्य रुप से पूजन समारोह को संपन्न किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक - कृष्ण कुमार सिंह (कबीर), प्रधानाध्यापक- रामटहल, दिलीप (सहायक अध्यापक), गिरजा शंकर (सहायक अध्यापक), ज्ञानेंद्र सिंह (सहायक अध्यापक), आस्था सिंह व विद्यालय के बच्चे व बच्चियां उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त बच्चों ने मन लगाकर व अनुशासित तरीके से पढ़ने का संकल्प लिये।
Tags:
पूजा