बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरिकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को

बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरीकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को।

भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट)

गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर गांव में स्थित बाबा बेरासनाथ के प्रांगण में 24 मार्च से अखंड हरीकिर्तन का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि हर वर्ष रंगभरी एकादशी को अखंड हरीकिर्तन का आयोजन बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण किया जाता है। इस वर्ष किर्तन का प्रारंभ बुधवार को होगा और समापन अगले दिन वृहस्पतिवार को किया जायेगा। इसकी जानकारी राकेश तिवारी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने