बोलेरो के धक्के से बाइक सवार हुआ घायल, भेजा गया जिला अस्पताल

करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट)

करमा थाना अंतर्गत  करमा बाजार में आज शाम लगभग 5 बजे के करीब एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 64 AT 8988 है। एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

जिसमें 60 वर्षीय राम दुलारे मौर्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम दुलारे मौर्य निवासी कलवारी, मिर्जापुर जो किसी आवश्यक काम से रावर्टसगंज आए थे और वापस अपने गांव कलवारी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे करमा बाजार में पहुंचे तभी मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार राम दुलारे के दाहिने पैर में काफी ज्यादा चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से राम दुलारे को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने