काव्य कुंभ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोरखपुर की कवियत्री सरिता सिंह को "कोंच साहित्य गौरव सम्मान 2021" से किया गया सम्मानित
गोरखपुर :
देश के सबसे बड़े काव्य कुंभ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोरखपुर की कवियत्री सरिता सिंह ने वर्चुअल काव्य पाठ करके गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरिता सिंह ने सुमधुर काव्य पाठ में स्त्रियों की व्यथा कन्या भ्रूण हत्या, जैसे मुद्दों पर कविता के माध्यम से सामाजिक बदलाव की ओर अपनी मुखर ध्वनि से प्रस्तुतीकरण दिया। संस्था द्वारा कोंच साहित्य गौरव सम्मान 2021 प्रदान किया गया उन्होंने कोंच फिल्म फेस्टिवल आयोजनकर्ता चंद्र प्रकाश गुप्ता ,पारस मणि, भास्कर मणि एवं संयोजको को धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए अपना आभार प्रकट किया।
Tags:
सम्मान पत्र