साहित्यकार हरेराम वाजपेयी का सम्मान प्रितमलाल दुआ सभागार में 22 सितम्बर को
23 सितम्बर को गोमय कला प्रशिक्षण में गोबार से विभिन्न कलाकृति बनाना सिखाया जायेगा।
इंदौर :
संस्कार भारती मालवा साहित्य मंच द्वारा शहर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरिराम बाजपेई जी को मालवा साहित्य अलंकरण से 22 सितम्बर बुधवार को सम्मानित करने जा रहा है। शाम 5 बजे से काव्यगोष्ठी भी आयोजित होगी। विनिता चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद झा (संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र) तथा विशेष अतिथि दिनेश दिग्गज (मालवा प्रांत साहित्य विधा प्रमुख) होंगे।अध्यक्षता श्रीपाद जोशी (मध्य क्षेत्र प्रमुख) करेंगे। दविंदर कौर होरा एवं श्रीमती विनिता चौहान का संचालन होगा।
23 सितम्बर को दोपहर 12 से 5 बजे तक प्रितमलाल दुआ कला विथिका प्रथम तल में गोमय कला प्रशिक्षण श्रीमती कल्पना ओसवाल तथा श्रीमती मंजुला साकले देंगी। यह संयोजन अर्चना चितले ने किया है।
यह जानकारी इंदौर निवासी जितेन्द्र शिवहरे ने दी।
Tags:
आमंत्रण पत्र