आकाशी बिजली से एक महिला झुलसी व 3 पशुओं की हुई मौत
राजगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खोराडीह में मोहल्ला लतरी हवा की रहने वाली महिला कुंती देवी पत्नी वासु कोल उम्र लगभग 70 वर्ष आकाशी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां उपचार के दौरान कुंती की हालत ठीक है। तथा उसी स्थान पर 3 पशुओं की मौत हो गई है। आपको बता दें कि राम वृक्ष चौहान की 1 बकरी, लाल व्रत पाल की 2 भैंस तथा कुंती पत्नी बासु की एक बैल
आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। जैसे हीं घटना की
जानकारी ग्राम प्रधान महोदय महेश प्रसाद को मालूम हुआ। महेश प्रसाद मौके पर जाकर सभी अधिकारी को सूचना दिए। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विनीत तिवारी द्वारा जांच किया गया तथा पशु चिकित्सक अधिकारी आलोक कुमार पांडे जी को सूचना मिली। आलोक कुमार पांडे जी अपने स्थान पर उपस्थित कर्मचारी रोजित अंसारी को भेजकर मौके की जांच कराये।
Tags:
न्यूज़