सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता, 30 किलो गांजा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता, 30 किलो गांजा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व  प्रभारी रॉबर्ट्सगंज के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार की साम को  सुकृत पुलिस चौकी द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
 सुकृत चौकी को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अहरौरा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल चार व्यक्ति आ रहे हैं जिनके पास तस्करी के लिए गांजा सोनभद्र लाया जा रहा है। 
सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी तत्काल हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए  पुलिस टीम  तुरंत बैजू बाबा मन्दिर के पास पहुंचकर सघन चेकिंग में लग गई। थोड़ी देर बार ही दो मोटरसाइकिल पर कुल चार लोग आते दिखाई दिये । आगे हाइवे पर पुलिस वालों को देखने के बाद उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन मौजूद पुलिस टीम के द्वारा उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी के दौरान मौके पर उनके पास से 02 बोरियों में क्रमशः 20 किग्रा एवं 10 किग्रा गांजा ( कुल 30 किग्रा गांजा ) बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम व पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम-पता क्रमशः 1- आशुतोष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर, 2- सुदर्शन पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, 3- रामभरोस यादव पुत्र जूठन यादव निवासी ग्राम सहजनी कला खुर्द, थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर एवं 4- सुग्रीव पुत्र श्यामा निवासी उसरौड़ी, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली बताया गया । बरामद गांजा को कब्जे मे लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्संगज पर मु0अ0सं0 487/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 488/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुकृत चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी संदीप सिंह, मुख्य आरक्षी मो0 तौकीर खाँ, आरक्षी हसनैन अहमद, रिक्रूट आरक्षी अनुज गौड़ शामिल रहे। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए इस कार्यवाही की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें, 8858202807, 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने