करमा-सोनभद्र : (संंवाददाता जितेंद्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट)
हिंदुवारी और केकराही के बीच महुलिया बाबा ढाबा के पास तेज रफ्तार अल्टो कार ने 5 लोगों को घायल करते हुए यूकेलिप्टस से जा कर टकरा गई।
आस पास मौजूद लोगों की सहायता से सभी घायलों को पी एच सी केकराही पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार घायल महिला ओरगाई की बताई जा रही है और घायलों में तीन लोग महूलिया निवासी बताए गए।
Tags:
सड़क दुर्घटना