नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
जनपद चंदौली के नौगढ़ तहसील अंतर्गत थाना चकरघट्टा पर पंजीकृत अपराध संख्या 42/20 धारा 3/5A / 8 गो0नि0अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 में बरामद बुलेरो UP 67 T 9345 की नीलामी के सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट महोदय चन्दौली के आदेश पत्रक वाद सं0 00436/2020 कम्प्यूटरीकृत वाद सं0- डी 202014180000436 बनाम राजू अन्तर्गत धारा 5क अधि0 उ0प्र0 गो० नि० अधि0 1955 में आदेश दिनांक 28.11.20 को उक्त वाहन बुलेरो पिकअप को नीलामी कराने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। जिस पर श्रीमान् उप जिला मजिस्ट्रेट नौगढ़ द्वारा नीलामी की तिथि दि०- 08.09.2021 नियत की गयी है। सम्बन्धित उक्त नीलामी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
मो0नं0- 9454403181
थानाध्यक्ष
थाना- चकरघट्टा
जनपद- चन्दौली
Tags:
नीलामी संबंधी सूचना