सुकृत-सोनभद्र : (संवाददाता राधिका यादव की रिपोर्ट)
आज दिनांक 1 सितंबर 2021 को समाजवादी पार्टी की ग्राम सभा सुकृत में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई सेक्टर पर्यवेक्षक एवं जिला सचिव युवजन सभा सोनभद्र रमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि घोरावल विधानसभा पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले चुनाव के बारे में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। शिक्षामित्रों को नियमित किया जाएगा। बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
इस मौके पर सोनभद्र जिला अध्यक्ष विजय यादव, जिला महासचिव शाहिद कुरेशी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनीहोर यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष सोनभद्र बबलू धागर, जिला महासचिव रमेश यादव, जॉन प्रभारी मधुपुर राजकुमार यादव, परमेश्वर यादव विधानसभा अध्यक्ष ओबरा, रमेश बागी, कृष्ण कुमार, रमाशंकर फौजी, गुलाब राजभर, जसवंत यादव, नियाज अहमद, शमशेर अली, शकील अहमद, सुशील प्रजापति, सरोज प्रजापति, अशोक यादव निरंजन यादव तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
राजनीति