मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा थाना पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट)
मिशन शक्ति अभियान के तहत करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही स्थित बाबा बिहारी इण्टरमीडिएट कालेज भरकवाह में उप निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद ,महिला कांस्टेबल रेखा यादव, हेड कांस्टेबल मनीराम सिंह , कांस्टेबल राजेश यादव ने स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर थाने की महिला कांस्टेबल रेखा यादव ने छात्राओं से कहा कि आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे अभद्रता,अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालो का खुलकर विरोध करें। यदि आप के या विद्यालय के अथवा गांव के किसी महिला या लड़की के साथ अन्याय हो रहा है तो आप महिला हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं। आपका नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अन्याय करने वाले मनचलों, शोहार्दो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी उन्होंने ने महिला हेल्प लाइन नंबर को छात्राओ को नोट कराया, और अपना तथा कर्मा थाना क्षेत्र के बिट इंचार्ज उप निरीक्षक व थाना प्रभारी का भी मोबाइल नंबर नोट कराया। वही ग्राम प्रधान विकास सिंह ने कहा कि हर छात्राओं को किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े तो घबड़ाना नहीं चाहिए। निडर होकर मुकाबला करना चाहिए और बिना भय- संकोच के पुलिस तथा अपने परिवार के लोगों से बात करें। इस अवसर पर प्रबंधक बी एन यादव, अनरूद्ध प्रसाद, पूनम मौर्या, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने