ओम प्रकाश श्रीवास्तव 'ओम' द्वारा लिखी रचना- भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार

ओम प्रकाश श्रीवास्तव 'ओम' द्वारा लिखी रचना- भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार
 (तीज गीत)

भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार,
जनमानस में मनता है तब तीज का त्योहार।

हरि हरि चुनर ओढ़े नारियां खुद को सजाती हैं,
लम्बी हो साजन की आयु शिव से यही मनाती हैं।
शिव शिवा के पूजन का अनुपम है यह त्योहार,
भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार।

भूखे प्यासे रहकर देखो सब भोले को मनाते हैं,
सुंदर सुंदर  वस्त्रों से अपने भोले को सजाते हैं,
भोले बाबा हर पल सुनते अपने प्यारे  भक्तों  की पुकार,
भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार।।

भादों की तीज में शिव आते हैं मय परिवार,
जनमानस में मनता है तब तीज का त्योहार।

लेखक- 
ओम प्रकाश श्रीवास्तव 'ओम'
तिलसहरी, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें, 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने