भारी बारिश होने के कारण कच्चे मकान गिरने से बकरी दबकर मरी
खोराडीह- मिर्ज़ापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)
राजगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खोराडीह निवासी भिखारी चौहान का कच्चा मकान भारी बारिश होने से गिर गया जिससे बकरी दबकर मर गई
तथा दूसरे स्थान पर उसी गांव निवासी मोहन चौहान मोहल्ला लतिरहवा का मकान गिर गया जिससेे घर में रखा हुआ सामान नष्ट हो गया।
Tags:
न्यूज़