महासभा के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया विश्वकर्मा पूजन
चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
17 सितम्बर 2021 को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज अपराहन में दुल्हीपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का श्रद्धा के साथ सविधि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के स्वाभिमान गौरव और पहचान के प्रतीक सृजन के देवता है। हिंदुत्व के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं के साथ भेद-भाव और अपमान किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में भगवान विश्वकर्मा का घोर अपमान और उपेक्षा हो रहा है। राजनेताओं ने उन्हें छोटे-छोटे मजदूरों श्रमिकों का देवता तथा महापुरुष कह कर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस का अवकाश रद्द किया गया जिससे करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं पर गहरा आघात हुआ जो शास्त्र विरुद्ध भी है। उन्होंने इस मौके पर पूजा अवकाश हेतु आखिरी सांस तक संघर्ष के संकल्प को दोहराते हुए सरकार से पूजा दिवस 17 सितंबर का अवकाश घोषित करने की मांग की तथा देशवासियों को पूजा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Tags:
न्यूज़