अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक हुई संपंन्न

करमा- सोनभद्र : (संवाददाता जितेंद्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट)
करमा ब्लॉक अंतर्गत  ज्ञान भूमि विद्यापीठ धौरहरा करमा में अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक आज रविवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन की मजबूती व संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। 
इस बैठक में 5 सूत्री मांगों एमएलसी के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरह ग्राम पंचायत सदस्यों को मत देने का अधिकार, सदस्यों को मानदेय देने, ग्राम पंचायतों में सदस्यों के मान सम्मान का अस्तित्व होने  संबंधी बातों पर विचार किया गया उसके बाद करमा विकास खंड के गठन की प्रक्रिया की गई। इसमें सर्वसम्मति से बृजेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, लालबहादुर पटेल, सरोज देवी, पूनम देवी उपाध्यक्ष, दिनेश तिवारी,  बालेश्वर यादव, पारस नाथ पांडे, अख्तरवेग को सचिव बनाया गया। रमेश विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता रामसखी मौर्य, संचालन रविकांत तिवारी व इंद्रजीत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक रामप्रवेश यादव ने आये हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने