खुले में शौच मुक्त के लिए ग्राम प्रधान ने संकल्प लेकर निगरानी टीम किया गठित

राजगढ़- मिर्जापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)
                          
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज  विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह ग्राम प्रधान महेश प्रसाद द्वारा अपने आवास पर एक  निगरानी टीम गठित किया गया। आपको बता दें कि ग्राम सभा खोराडीह को ग्रामीणों को खुले में शौच को रोकने के लिए एवं गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए महिला की टीम गठित की गई है। ग्राम प्रधान ने कुछ आवश्यक सामग्री जैसे सीटी, लाइट (टार्च), डंडा वितरण किए। आपको बताते चलें कि ऐसी सहानुभूति कार्य एवं पुनीत कार्य करने के लिए ग्राम प्रधान महेश प्रसाद प्रेरणा एवं संकल्प लिए हैं। इस  अनुष्ठान पहल से गांव में चर्चा का विषय बन गया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव को मॉडल गाँव और सुंदर गांव बनाने का प्रयास है। इस मौके पर ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, अमित कुमार मिश्रा, राजेश सोनकर, बरकत अली, पताली, राजकुमारी आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने