आ. संगीता चौबे पँखुड़ी जी एवं आ. सरिता सिंह को जन्मदिन की अशेष बधाइयाँ : सुधीर श्रीवास्तव

आ. संगीता चौबे पँखुड़ी जी एवं आ. सरिता सिंह को जन्मदिन की अशेष बधाइयाँ : सुधीर श्रीवास्तव 

जन्मदिन
सदैव स्वस्थ प्रसन्न रहो, 
नित नये आयाम गढ़ो,
रुकना नहीं, डरना नहीं
रोज नये प्रतिमान गढ़ो।
बार बार दिन ये आये
ये ही मेरी अभिलाषा है,
बढ़ते रहें कदम तुम्हारे
हिम शिखरों की ओर बढ़ो।
जीवन मे खुशियाँ अपार हो
कष्ट कभी भी न आये,
चमके नाम सदा सर्वदा
रोज नये कीर्तिमान गढ़ो।
प्रेरक व्यक्तित्व बने तुम्हारा
तुम ऐसे नित काम करो,
चमके कलम तुम्हारा दिन दिन
शब्दों का सुंदर संजाल गढ़ो।
बस इतनी सी दुआ मेरी
मुस्काती रहो तुम सदा सदा
और नहीं कुछ दे सकता हूँ
मेरी भी उम्र ले साथ बढ़ो।
हर पल हर दिन रास्ता देखें
खुशियाँ राह सदा निहारती,
उन राहों पर चलते चलते
जीवन पथ पर चलो बढ़ो।

- सुधीर श्रीवास्तव
       गोण्डा, उ.प्र.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने