जिले के अधिकारी डीएम-सीएम को कर रहे बदनाम- संतोष पटेल
सोनभद्र :
नो पार्किंग जोन से बाहर खड़ी ट्रकों का हवा निकाल कर डीएम- सीएम की छवि धूमिल कर रहे हैं अधिकारी। जिले के खनन, परिवहन तथा पुलिस अधिकारियों की डीएम से शिकायत करते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ जनता दल यूनाइटेड के लोगों ने देखा कि परासपानी (कोटा) स्थित केशवराम महाविद्यालय तथा शंभूनाथ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से रेनुकूट की दिशा में एक- डेढ़ किमी0 तक सड़क के किनारे (एस.एच.- 5ए पर) खड़ी सैकड़ों खड़ी ट्रकों के आगे के 4-4, 5-5 पहियों का हवा, विषयांकित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से निकाल दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों 07 सितंबर, 2021 को डीएम द्वारा पूरी मारकुंडी घाटी को ‘‘नो पार्किंग जोन’’ घोषित किया गया था।
किंतु उक्त जोन से लगभग 12-15 किमी0 दूर परासपानी से जवारीडाड़ के बीच ट्रकों का पूरी तरह से हवा निकाल दिए जाने से न केवल डीएम अपितु सीएम की कार्यशैली पर भी आम जनमानस के बीच काफी आक्रोश भर रहा है।
जिस पर अंकुश लगाए जाने की मांग करते हुए श्री पटेल ने कहा कि ‘‘नो पार्किंग जोन’’ से बाहर खड़ी ट्रकों पर परिवहन, खनन व पुलिस विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाते हुए ट्रकों के पहियों की हवा निकाले जाने की प्रथा बंद कराने की कार्रवाई कड़ाई से लागू कराया जाय। अन्यथा जनता दल यूनाइटेड ट्रक आपरेटरों की समस्याओं पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
Tags:
न्यूज़