मजदूरों ने मजदूरी की मांग को लेकर किया रोड जाम

नौगढ़- चंदौली :(जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

आज सुबह में मजदूर वर्ग के महिला-पुरुष हजारों की संख्या में नौगढ़ क्षेत्र स्थित तेंदुआ गांव के समीप मजदूरों ने मजदूरी के लिए रोड जाम किया।

 उनका कहना था कि हम सब मजदूरों के साथ किसान मालिक जो मरचा तोड़ने, टमाटर तोड़ने व निराई गुड़ाई कराने का जो मजदूरी पहले दे रहे थे उसके सापेक्ष कम कर दिए हैं।

 महिलाओं ने बयान किया कि पहले ₹ 150 मजदूरी मिलती थी जिससे आने जाने के बाद भी हम लोगों को कुछ बच जाता था लेकिन अब ₹100 ही मात्र देते हैं जिसमें भाड़ा किराया के बाद ₹ 70 से ₹ 80 के बीच ही मिल पाता है जिसे हम लोग  असंतुष्ट हैं। हम सभी मजदूर चाहते हैं कि हमें ₹200 कम से कम मजदूरी मिले। इसको लेकर हम मजदूर शासन- प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं कि हमारी बात उन मालिकों तक पहुंचे जिससे हमारी समस्या का निदान हो सके। चक्का जाम होते ही नौगढ़ थाने पर सूचना मिलते ही यह सचिव राजकुमार यादव अपने दस्ते के साथ साथ में हरिया बाग चौकी से प्रशासन व पीएसी बल भी मौके पर पहुंची जिसमें मजदूरों से प्रार्थना पत्र लिखवा कर यह आश्वासन देते हुए कहे कि आपके प्रार्थना पत्र को उप जिलाधिकारी महोदय नौगढ़ को प्रेषित करूंगा और उन से निवेदन करूंगा कि वह सोनभद्र उप जिलाधिकारी महोदय और जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर मजदूरों की मजदूरी समान भाव से मिले इसके लिए बात करेंगे। इस पर मजदूरों ने अपनी सहमति जताते हुए अपने धरने को समाप्त कर दिए और वापस अपने-अपने घर चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने