घाघर नहर में बहता हुआ एक युवक का शव देखा गया

ब्रेकिंग न्यूज : 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के घाघर मुख्य नहर में तेंदू पुल की तरफ से बहता हुआ आ रहा एक युवक का शव देखा गया। शव को कठपुरवा घाघर नहर के पास लोगों ने देखा और शव को स्थानीय लोगों ने लग्गी के सहारे उसे बाहर निकाला। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का हुलिया इस प्रकार है- 

1- उम्र लगभग 30 वर्ष 
2- युवक चारखाने दार लाल कमीज, जीन्स पैट पहना हुआ है।

उपस्थित लोगों ने  112 नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंच कर हिन्दुआरी चौकी पर सूचना दी। सूचना मिलते ही हिन्दुआरी 
चौकी पुलिस पहुंच कर युवक को कोतवाली ले गई।
पुलिस के अनुसार 
शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने