सोनभद्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल हुई तेज, 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क शुरू
सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा (400) में आज सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व म्योरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव द्वारा आज मधुपुर क्षेत्र के गाँवों का भ्रमण किया गया तथा लोगों का हाल जाना। आपको बता दें कि सबसे पहले श्री यादव ने सुकृत में स्थित श्री बैजू बाबा मंदिर में माथा टेका तथा क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किये।
क्षेत्र के तकिया गांव में जन संपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय यादव ने कहा कि अगर हमें क्षेत्र की जनता चुनती है तो हम सबसे पहले क्षेत्र में स्थित डोगिया बांध का पानी क्षेत्र के मधुपुर सुकृत नहर में गिराने का काम करूंगा जिससे क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सम्बंधित समस्याएं दूर हो सकेगी, पेयजल की समस्या और बिजली की समस्या को दूर करने का काम करूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को समाजवादी पेंशन व पूर्व में जितनी भी योजनाएं जनता को मिला करती थी, वह सभी योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से जनता को दिया जाएगा। इस प्रकार से श्री यादव ने क्षेत्र के सुकृत, तकिया, लोहरा, गुलरहवा इत्यादि जगहों का दौरा किये।
इस मौके पर वासुदेव कोल मोइन अंसारी, जितेंद्र कोल, प्रधान पति तकिया असगर रजा, संजय, शमशाद अहमद, हाशिम, मंगरु इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags:
राजनीति