पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियुक्त के घर पर चस्पा की गई नोटिस।
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को उप निरीक्षक अलख नारायण मय फोर्स थाना नौगढ़ के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2021 की धारा 3/5a5b/8 गोवध निवारण
अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियमन से संबंधित अभियुक्त कमलेश कुमार यादव पुत्र हरीनाथ यादव निवासी रामगढ़, थाना भगवानपुर, जनपद भभुआ, कैमूर बिहार के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया तथा मौके पर गांव में डुगडुगी बजवाई गई व थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार की फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।
यदि अभियुक्त एक सप्ताह के अंदर कोर्ट को समर्पण नहीं करता है तो घर की कुड़की की जायेगी।
Tags:
अपराध