निर्मला सिन्हा जी द्वारा लिखा भजन- जय माँ अन्नपूर्णा
(जय माँ अन्नपूर्णा)
करें कल्याण सबका माता अन्नपूर्णा
खुशियों से भरे भंडार माँ अन्नपूर्णा
हे माँ ना सोए कोई भूखे पेट ना रहे
कोई गरीब सब पर अपनी दया दृष्टि रखना समान ।
हें माँ है काशी में आपका दिव्य मंदिर करतीं सबका उध्दार हो ।
आपके आशीर्वाद की पूर्ति प्रसाद
से भरा रहता है भंडार मैय्या ।
ना करों माँ अन्नपूर्णा का अपमान
जिससे भरता है सबका पेट।
मेहनत और सच्चाई से अपना धर्म कर्म करों ।
ख़ुशी और उत्साह से जीवन बदलेगा
जब पूरी निष्ठा से माँ अन्नपूर्णा का
सम्मान करोगे ।
घरों में धान्य स्थिरता बनेंगी
जब आप साफ स्वच्छ,शांतचित्
होकर अपना कार्य करेंगे, और घर
में, रह रही माँ बेटी का मान सम्मान
करेंगे । बनेंगी कृपा दृष्टि मैय्या की तुम पर।
जय माँ अन्नपूर्णा !
खुशियों से भरे सबका भंडार
सब पर अपनी कृपा बरसाओ
ऐसा आशीष हम पर बरसाओ।।
रचनाकार- लेखिका निर्मला सिन्हा ग्राम जामरी, डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़
Tags:
भजन