महात्मा गांधी जयंती पर कुछ पंक्तियां मेरी -कवि प्रदीप कुमार
क्या लिखूं बापू तुम्हारे लिए
शब्दकोश भी अब पास नहीं मेरे
जो आपने देश के लिए किया
उस बलिदान को सब ने स्वीकार किया
सत्य अहिंसा का पाठ तुमने सिखाया
जीना क्या होता है मौन रहकर बताया
-कवि प्रदीप कुमार
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
Tags:
रचना