आज़ादी के नायक बापू और शास्त्री : कवि विवेक अज्ञानी
माँ भारती के लाल थे लाल बहादुर
अपने नाम के तरह थे लाल बहादुर
माँ भारती को कैसे स्वतंत्र किये वो
जीवन भर लड़ते रहें थे लाल बहादुर
उनके अगुआकार थे बापू गाँधी
संग्राम के सूत्रधार थे बापू गाँधी
बढ़ाये कदम तो कभी पीछे नहीं हटे
लाखों के नायक विचार थे बापू गाँधी
जय हिंद जय भारत भारत माता की जय
-कवि विवेक अज्ञानी
गोंडा, उत्तर प्रदेश
Tags:
रचना