लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विशेष : रचनाकार-निर्मला सिन्हा

लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विशेष : रचनाकार-निर्मला सिन्हा
पैदा हुआ उसी दिन, जिस दिन बापू ने था जन्म लिया।
भारत-पाक युद्ध में जिसने तोड़ दिया दुनिया का भ्रम।
देश प्रेम की भावना है सबमें जगाई।
हमारे लाल शास्त्री ने क्या करामत दिखाईं ।
जय जवान-जय किसान का नारा 
दिया। 
भारत भूमि पर जन्म लेकर 
भारत भूमि को पवित्र किया ।
दिखने में थे कद काठी से छोटे 
लेकिन होश उड़ा दिए थे इन्होंने 
अच्छे अच्छो के ।
पाईं तकलीफ अपने जीवन में इन्होंने खूब फ़िर भी था इतना 
साहस इनमें कि देश को चला गए 
आए जब राजनीति में तब सत्ता पाकर भी नहीं था तनिक अभिमान इन्हे ।
था इनका हमेंशा भारत प्रगति 
पर ध्यान इनकी अदभुत कार्य करनें की शैली,
सादगी और ईमानदारी यही तो 
था हमारे लाल शास्त्री जी का 
अमिट पहचान ।
जय जवान-जय किसान ।

रचनाकार- निर्मला सिन्हा
 ग्राम- जामरी, डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने