जिला अधिकारी महोदय ने प्रार्थना पत्रों की भरमार से नौगढ़ तहसील दिवस में लिया बड़ा एक्शन, एडीओ पंचायत नौगढ़ व ग्राम सचिव को किया गया सस्पेंड
नौगढ़-चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
आज दिनांक 20 नवम्बर 2021 को श्रीमान जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में प्राप्त 110 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। लंबित शिकायतों के लिए जांच टीम गठित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।
• पंचायत स्तर के कार्यों के निस्तारण में लापरवाही एवं अनियमितता के लिए सचिव महेंद्र सिंह को निलंबित किया गया तथा सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) को " प्रतिकूल प्रविष्टि" एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी दी गई।
• चमेर बांध में विद्युत बिलों की अनियमितता में बिलों को सही कराने एवं दोषियों के खिलाफ़ कारवाई का निर्देश दिया गया।
• पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ ना देने की जन शिकायत पर श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जांच प्रचलित की गई । तदानुसार दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
ग्राम पंचायत बसौली में ग्राम पंचायत द्वारा गांव में बिना काम कराए ही फर्जी भुगतान कराने पे कार्यवाई के संबंद्ध में भी प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें जिलाधिकारी महोदय cdo महोदय को जाँच कर कार्यवाई करने का निर्देश दिए।
तत्पश्चात स्वयं सहायता समूह के द्वारा खोले गए दुकान का उद्घाटन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा फीता काटकर किया गया और समूह की महिलाओं को छोटी दुकान से बड़ी दुकान बनवाने की भी बात कही गई।
नौगढ़ तहसील में निर्माणाधीन माननीय मुख्यमंत्री आवासीय एवं अनावासीय भवनों का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यदाई संस्था को समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए गए।
Tags:
आम मुद्दे