सपा के समर्थन में निकाली गई गोंडवाना रैली के दौरान नौगढ़ क्षेत्र में श्री अमरनाथ गोंड ने किया दौरा

सपा के समर्थन में निकाली गई गोंडवाना रैली के दौरान नौगढ़ क्षेत्र में श्री अमरनाथ गोंड ने किया दौरा

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 दिनांक 15 दिसंबर 2021 को सपा के समर्थन में निकाली गई गोंडवाना रैली के सापेक्ष में नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट से नौगढ़ से होते हुए चकिया- चंदौली तक श्री अमरनाथ गोंड जी का जगह-जगह स्वागत समारोह किया गया।
 आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक माननीय जितेंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में तिवारीपुर और नौगढ़ मार्केट में सपा के तमाम सम्मानित कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ गोंडवाना के प्रदेश सचिव अमरनाथ गोंड जी का स्वागत माल्यार्पण व अमरनाथ गोंड जी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद इत्यादि नारों के साथ भव्य स्वागत करते हुए माननीय विधायक जी अपने समर्थकों का परिचय कराए।
 इस रैली के दौरान युवा समाजसेवी रिंकू यादव, वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह जी,  पिंटू बाबा, हंसराज श्याम लाल विश्वकर्मा इत्यादि तमाम सपा समर्थक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने