महिला साहित्यिक मंच एवं इरा पब्लिशर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का हुआ आयोजन

 महिला साहित्यिक मंच एवं इरा पब्लिशर्स के संयुक्त तत्वावधान में  एक गोष्ठी का हुआ आयोजन

कानपुर : 

आज कानपुर महिला साहित्यिक मंच एवं इरा पब्लिशर्स के संयुक्त तत्वावधान में मोतीझील में डॉ सुषमा त्रिपाठी के सत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आपके आगामी कथा-संग्रह 'मिडल क्लास लड़की' के कवर पेज का अनावरण उन्हीं के हाथों किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से सुषमा त्रिपाठी जी को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात वहाँ उपस्थित सभी महिला  रचनाकारों ने कविता, गीत, ग़ज़ल एवं लघुकथा आदि विभिन्न विधाओं में अत्यंत सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। काव्य-गोष्ठी में डॉ जया राजपूत, डॉ आशा सिंह, अर्चना गंगवार, डॉ गायत्री सिंह, चाँदनी पाण्डेय, डॉ राधा शाक्य,अनिता मौर्या, अन्नपूर्णा बाजपेई,अंजना बाजपेई, अंजलि सागर, सीमा सक्सेना 'वर्णिका ' प्रतीक्षा तिवारी, नीरू श्रीवास्तव,मधु मोहिल, राखी कुलश्रेष्ठ, शिवा, सुषमा सिंह, सुषमा सिंह'उर्मि' , अलका मिश्रा ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुषमा त्रिपाठी ने एवं संचालन सीमा सक्सेना 'वर्णिका '  ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने