आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी
नौगढ़ चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 03.01.2022 को श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में श्रीमान प्र0नि0 राजेश सरोज नौगढ़ मय हमराहीगण, श्रीमान चौकी प्रभारी रामनयन यादव चंद्रप्रभा, औरवाटांड मय पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी फोर्स के साथ संयुक्त रूप से नक्सल गतिविधियों व आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत ग्राम देवरीकला, नोनवट, कर्माबांध के संघन जंगलों व पहाड़ों में काबिंग की गयी तथा ग्राम वासियों व आने-जाने वाले राहगीरों से मिलकर वार्ता की गयी व समस्याओं के बारे में बातचीत किया गया।
Tags:
आम मुद्दे